24 वर्षीय दूल्हे के भाई की डीजे पर डांस के दौरान हुई मौत।

ख़बर शेयर करें -

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में 24 वर्षीय दूल्हे के भाई की डीजे पर डांस के दौरान मौत हो गई। वह नाचते-नाचते जमीन पर लेट गया। साथी तब भी कुछ न समझ सके। काफी देर तक जब कोई हलचल नहीं हुई तो उसे उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उसकी जान चली गई। थाना राजा का रामपुर के मोहल्ला गढ़ि वैश्यान के रहने वाले संजू पुत्र श्रीकृष्ण  गोकुल पूरा थाना कलान जनपद शाहजहांपुर में अपने भाई के शादी समारोह में गया था। शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस चल रहा था। सभी लोग नाच रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  **कुमाऊँ की नारियों, देवी-देवताओं और लोकसंस्कृति पर आपत्तिजनक बयान से उबाल, पुलिस को सौंपी गई तहरीर, मुकदमा दर्ज।

 

 

संजू भी उत्साह के साथ डांस कर रहा था। नाचते-नाचते वह जमीन पर लेट गया। साथी समझे कि वो मजाक कर रहा है, लेकिन काफी देर तक जब कोई हलचल नहीं हुई तो उसे उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन वो नहीं उठा। ये देख साथियों के होश उड़ गए। तत्काल ही संजू के नजदीकी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  साँवल्दे में महिला को मारने वाले बाघ के शक में नर बाघ पकड़ा गया, डीएनए जांच जारी।

 

 

 

दूल्हे के भाई की मौत की खबर मिलते ही शादी की खुशियों में खलल पड़ गया। वहीं युवक के परिवारीजनों में चीत्कार मच गया।  चिकित्सकों ने बताया कि युवक को नाचते समय हार्टअटैक हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई। देर रात युवक के शव को कस्बा लाया गया। वहीं शादी में डांस और युवक की मौत का लाइव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *