जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण पूर्व मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

चंपावत 1 फरवरी 2023

जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण पूर्व मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में 10 अवशेष विद्यालय जिनमें रसोई गैस संयोजन नहीं हैं उन विद्यालयों में गैस संयोजन हेतु तत्काल शासन को पत्र प्रेषित कर कार्यवाही करते हुए गैस संयोजन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिन विद्यालयों में अभी तक भी पेयजल संयोजन लगना है जिला शिक्षा अधिकारी जल संस्थान एवं पेयजल निगम से समन्वय स्थापित करते हुए 15 दिन के भीतर सभी विद्यालयों में जेजेएम से पेयजल संयोजक लगाना सुनिश्चित कराएं। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने विद्यालयों में तैनात भोजन माता की तैनाती हेतु आयु का निर्धारण का कोई मानक न होने के कारण 60 वर्ष से अधिक उम्र की बुजुर्ग भोजन माताओं के द्वारा कार्य करने से हो रही विभिन्न समस्या के समाधान हेतु शासन को आयु निर्धारण के संबंध में पत्र प्रेषित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  किसानों की जलवायु परिवर्तन से नुकसान के बचाव हेतु प्रोजेक्ट मैनेजर ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी आयुक्त/ सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत को दी।

 

 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन पूर्ण गुणवत्तापूर्ण व पोषणयुक्त मिले इस हेतु अधिकारी समय समय पर विद्यालयों में जाकर औचक निरीक्षण भी करें। योजना में निर्धारित मानक के अनुसार विद्यालय में बच्चों को पूर्ण पोषण उपलब्ध कराया जाय।

 

 

 

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सी एस बिष्ट ने पीएम पोषण निर्माण के उद्देश्यों के संबंध में अवगत कराया कि प्रारम्भिक स्तर पर राजकीय, स्थानीय निकाय, राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा शिक्षा गारण्टी / वैकल्पिक एवं नवाचारी केन्द्रों में कक्षा 1-8 तक अध्ययनरत बच्चों के पोषण के स्तर में सुधार करना,अपवंचित समूहों के गरीब बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहने तथा कक्षा कक्ष गतिविधियों में सम्मिलित होने को प्रोत्साहित करना,सूखाग्रस्त क्षेत्रों में ग्रीष्मावकाश के दौरान प्रारम्भिक स्तर के बच्चों को पोषण सहायता उपलब्ध कराना आदि इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने अवगत कराया कि चंपावत जिले में पीएम पोषण में जिले के 673 विद्यालयों के कुल 20637 छात्र छात्रा लाभान्वित है, इन विद्यालयों में कुल 930 भोजनमाता कार्यरत हैं। उन्होंने अवगत कराया कि विद्यालय में प्रत्येक दिन की भोजन संबंधित जानकारी राष्ट्रीय स्तर पर बने पोर्टल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाती है जिसकी प्रत्येक दिन की मॉनिटरिंग विभिन्न स्तर पर की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की, भू कानून और महिला सुरक्षा पर दिए महत्वपूर्ण निर्देश

 

 

 

बच्चों को प्रोटीन की पूर्ण मात्रा मिले इस हेतु भोजन के अतिरिक्त अंडा केला के अतिरिक्त मीठा दूध भी दिया जाता है। इसके अतिरिक्त विद्यालय के स्वच्छ व सुन्दर वातावरण हेतु विद्यालय में किचन गार्डन भी तैयार किए जा रहे हैं वर्तमान तक 62 किचन गार्डन तैयार कर लिए गए हैं। नई पहल फूड टेस्ट के अंतर्गत कोई भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य द्वारा भोजन की जांच की जा सकती है। इसके अतिरिक्त बैठक में पीएम पोषण अंतर्गत विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर, (उ.प्र.) में राज्य आंदोलनकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

 

 

बैठक में समिति के सदस्य अध्यक्ष नगर पालिका चंपावत विजय वर्मा,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत भागवत पाटनी,एसीएमओ स्वेता खर्कवाल, बीईओ चंपावत भारत जोशी सहित अन्य उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी
चंपावत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *