कैंची धाम मेला: सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने पुलिस बल को किया ब्रीफ, IG ने दी डी-ब्रीफिंग।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल, 13 जून:
15 जून को आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम स्थापना दिवस मेले को सकुशल एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्रीमती वंदना सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिस लाइन नैनीताल में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया।
इस दौरान मेला ड्यूटी से जुड़े पुलिसकर्मियों को निम्न बिंदुओं पर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए:
🔹 सभी पुलिसकर्मी साफ-सुथरी वर्दी में, ड्यूटी किट (बरसाती व डंडा सहित) के साथ उपस्थित रहें।
🔹 कोई भी कर्मी बिना अनुमति ड्यूटी स्थल न छोड़े।
🔹 भण्डारे की जानकारी हेतु कैंची धाम समिति से संपर्क कर तदनुसार पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
🔹 असामाजिक तत्वों, जेबकतरों व छेड़छाड़ की घटनाओं पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में कर्मी तैनात किए जाएं।
🔹 रूफटॉप ड्यूटी, वीडियो कैमरा व बाइनाक्युलर से निगरानी बढ़ाई जाए।
🔹 आतंकी खतरे के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जाए।
🔹 बम डिस्पोजल स्क्वाड, खुफिया इकाई, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम सक्रिय रहें।
🔹 SDRF, फायर यूनिट और पुलिस संचार टीमें अलर्ट मोड पर कार्य करें।
🔹 आमजन से सहयोग की अपील हेतु लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार किया जाए।
🔹 मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम, वायरलेस सेट, CCTV कंट्रोल व लाउडस्पीकर की व्यवस्था हो।
🔹 यातायात की निरंतर निगरानी, एंबुलेंस व आपातकालीन सेवाओं को प्राथमिकता दी जाए।
🔹 पुलिसकर्मी जनता से शालीन व्यवहार रखें, ओवरलोडिंग पर कार्रवाई हो।
🔹 ट्रैफिक डायवर्जन स्कीम के पंपलेट वितरित कर यात्रियों को जानकारी दी जाए।
उपस्थित अधिकारी:
ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, एएसपी संचार रेवाधर मठपाल समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे।
इसके उपरांत आईजी कुमाऊं रेंज श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल द्वारा हल्द्वानी कोतवाली मीटिंग हॉल में सभी ड्यूटीरत अधिकारियों की डी-ब्रीफिंग की गई। उन्होंने अधिकारियों को संयम, समर्पण और संवाद के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।
कैंची धाम मेले के लिए तैनात पुलिस बल:
▪️ राजपत्रित अधिकारी: 19
▪️ निरीक्षक / उप निरीक्षक: 157
▪️ हेड कांस्टेबल / कांस्टेबल: 725
▪️ PAC कंपनियां: 4
मीडिया सैल,
नैनीताल पुलिसस

