उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

दिनांक 20 नवंबर दिन रविवार को रामनगर पम्पापुरी क्षेत्र मे सभासद भुवन सिंह डंगवाल के नेतृत्व मे दो परिवारों द्वारा आगमन गेटो का शुभारंभ किया गया, जिसमे पीताम्बर सिंह डंगवाल द्वारा अपनें स्व पिता कुंवर सिंह डंगवाल की स्मृति मे व दूसरा द्वार श्रीमती निर्मला नेगी जी द्वारा अपनें पति स्व हर्षवर्धन की स्मृति मे बनाया गया, दोनों द्वारो का सुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, पालिकाध्यक्ष हाजी अकरम, वार्ड सभासद भुवन सिंह डंगवाल, लोक कल्याण समिति अध्यक्ष गणेश रावत, उपाध्यक्ष शंकर दत्त बोड़ाई, बीजेपी नगर अध्यक्ष भावना भट्ट व नगरपालिका के कई सभासदो द्वारा रिबन काट कर किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक द्वारा इस तरह के नेक कार्य को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया जिससे सभी को सीख लेने को कहा, नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा इस नेक कार्य हेतु दोनों परिवारों और सभासद भुवन सिंह डंगवाल की बहुत प्रसंसा की और कहा ऐसे जनप्रतिनिधि होने पर कई कार्य क्षेत्रवासी अपनी सुविधा स्वरूप करते है तो नगरपालिका का मान सम्मान भी बढ़ता है, जिस हेतु उन्होंने सभी क्षेत्रवासियो का धन्यवाद अदा किया, वही सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा कहा गया की जनता सर्वोपरि है वो कुछ भी कर सकती है, वार्ड मे कई ऐसे उदाहरण है।
जिसमे ना ही विधायक निधि से कुछ लिया गया ना ही नगरपालिका द्वारा उन्हें कोई मदद मिली मगर क्षेत्रवासियो की इएकजुटता और आपसी मेल के कारण उन्होंने कई ऐसे कार्य पूर्ण करवाये है जो भविष्य मे उदाहरण बने रहेंगे,साँथ ही उन्होने सभी को सामाजिक कार्यों मे आगे आने की अपील की,उनके द्वारा बताया गया की उन्ही के क्षेत्रवासी श्री महेंद्र पवार जी द्वारा उनके पिता स्व खीम सिंह पवार की स्मृति मे सीमेंट निर्मित कुर्सियां व एक पेय जल कूलर भी पम्पापुरी कल्याण समिति को स्वयं घोसणा स्वरूप दिया जायेगा।
कार्यक्रम मे सभासद कमला ढोंडियाल, विमला आर्य, भुवन शर्मा, तनुज दुर्गापाल, मो सादिक, मो अजमल, मो मुजाहिद, बीजेपी कार्यकर्ता मदन जोशी, आशा बिष्ट, दीपा रावत, नगरपालिका महिला समूह की महिलाए व कई गणमान्य क्षेत्रवासी मौजूद थे।
