अमित नोटियाल – सवांददाता
देहरादून….पिछले दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित Kaun Banega Crorepati Juniors में ग्यारह वर्षीय मान्या चमोली ने पच्चीस लाख की धनराशि जीत कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है. पंजाब में कार्यरत मान्या के पिता डॉ विनय चमोली मूल रूप से टिहरी ज़िले के निवासी हैं।
पच्चीस लाख का पुरस्कार जीतने के साथ साथ मान्य ने अपनी चुलबुली बातों से सभी का मन मोह लिया।