रन फॉर काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन 2022 एस सी गुड़िया क्रॉस कंट्री रेस के प्रवेश फॉर्म जारी किए गए।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन काशीपुर एवं जिला एथलेटिक्स संघ काशीपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जाने वाली रन फॉर काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन 2022 एस सी गुड़िया क्रॉस कंट्री रेस के प्रवेश फॉर्म जारी किए गए। इस प्रतियोगिता में प्रवेश निशुल्क है एवं प्रवेश फॉर्म स्टेडियम काशीपुर, उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज, जीबी पंत इंटर कॉलेज, चंद्रावती तिवारी कन्या डिग्री कॉलेज, मेहरोत्रा सीमेंट एंड पेंट, तहसील रोड, एम एस हार्डवेयर, तहसील रोड, मोहन स्पोर्ट्स, राहुल स्पोर्ट्स, जे के गिफ्ट एंपोरियम पर उपलब्ध हैं। संस्था की वरिष्ठ पदाधिकारी रमा गर्ग जी ने प्रवेश फॉर्म जारी करते हुए उत्तराखंड उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश के सभी धावकों से प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रशासन का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन — कोसी रोड, चूड़ी गली और बाजार क्षेत्र में चला अभियान।

 

मोहित मल्होत्रा ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि सभी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करें। वीरेंद्र गर्ग जी ने कहा कि प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष के दो वार्गों मे करवाई जा रही है एवम क्रॉस कंट्री रेस में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष है । सिमरन गुप्ता ने कहा की प्रथम पुरस्कार 11000 द्वितीय पुरस्कार 7100 तृतीय पुरस्कार 5100 एवं तीन सांत्वना पुरस्कार 1100-1100 के प्रदान किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

 

 

यह पुरस्कार डॉक्टर दीपिका गुड़िया अत्रे जी द्वारा प्रायोजित किए गए हैं। सर्वेश बंसल ने कहा कि सभी धावकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। संस्था के उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने कहा कि यह क्रॉस कंट्री रेस आनंद हॉलीडे जसपुर खुर्द से सुबह 8:30 बजे आरंभ हो कर 10:30 बजे एस सी गुड़िया आईएमटी बाजपुर रोड काशीपुर पर संपन्न होगी।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट, 480 से अधिक दुकानों की हुई सघन चेकिंग।

 

प्रवेश फॉर्म जारी करते समय संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता वरिष्ठ पदाधिकारी वीरेंद्र गर्ग वरिष्ठ महिला पदाधिकारी रमा गर्ग मोहित मल्होत्रा जी शशीकांत गुप्ता सिमरन गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *