उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
एम.पी.इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में आज सुदीप मासीवाल मेमोरियल ट्वेंटी-20 कॉर्बेट कप में पहला मैच भाष्कर स्ट्राइक रामनगर व राजा इलैवन रामनगर के मध्य खेला गया इस मैच को राजा इलैवन रामनगर ने जीता, इससे पूर्व इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा किया गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजा इलैवन रामनगर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 का स्कोर बनाया जिसमें कैफ खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों पर 8 चोक्के 8 छक्कों की मदद से 90 रनों का योगदान दिया व सानिब सिद्दीकी ने 29 रनों का योगदान दिया।
विपक्षी टीम की ओर से गौरव गोस्वामी ने 4 विकेट प्राप्त किये, 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भाष्कर स्ट्राइक रामनगर की टीम मात्र 93 रन ही बना सकी ओर 85 रन से इस मैच को हार गई, टीम के लिए नमन मर्तोलिया ने सर्वाधिक 23 रन बनाए , राजा इलैवन के लिए मयंक जोशी व चन्द्र प्रकाश ने 2-2 विकेट प्राप्त किए ,कैफ खान इस मैच कके मैन ऑफ द मैच रहे।अमित अग्रवाल इस मैच के अंपायर रहे।दूसरा मैच रामनगर करन व रामनगर कोल्ट्स के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामनगर करन टीम ने 205 रनों का स्कोर बनाया जिसमें तरुण बिष्ट ने सर्वाधिक 78 व यजस शर्मा ने 50 रनों का योगदान दिया।
रामनगर कोल्ट्स के लिए सुनील बिष्ट ने 3 विकेट व राहुल नेगी ,मनीष ओर अंकित ने 2-2 विकेट प्राप्त किए , 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रामनगर कोल्ट्स की टीम मात्र 123 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई , टीम के लिए विजय जेठी ने सर्वाधिक 46 रन बनाए, रामनगर करन टीम की ओर से तरुण बिष्ट ने 3 व ध्रुव नेगी ओर लक्ष्य ने 2-2 विकेट प्राप्त किए, इस मैच को रामनगर करन ने 82 रनों से जीता, तरुण बिष्ट मैन ऑफ द मैच रहे।
मो. नईम व शादाब उल हक इस मैच के अंपायर रहे ।अनस अकरम स्कोकर व मो.तौकीर ऑनलाइन स्कोकर रहे जबकि तहसीन रज़ा कमेंटेटर रहे।इस दौरान भुवन शर्मा, नदीम अख्तर, इमरान सिद्दीकी, अरविंद चौधरी,करन बिष्ट, दीपक शर्मा, मोहन बिष्ट, मानवेन्द्र काराकोटि, एस. एस. आई.प्रेमकुमार विश्वकर्मा, इमरान हुसैन, शाह फ़ैसल,शाहनवाज खान,गगन भंडारी, संजय कुमार, जगमोहन बिष्ट,अदनान रज़ा, मोहसिन खान, मो.मोबीन, अमित अग्रवाल, सुंदर बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।










