होटल से गिरफ्तार विदेशी युवतियों ने खुद को बताया भारतीय।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

आगरा के ताजगंज क्षेत्र में स्थित एक होटल से पकड़ी गईं उज्बेकिस्तान की दो युवतियों ने पहले खुद को भारतीय बताया। आधार कार्ड भी दिखाए, लेकिन जब पुलिस ने उनसे कहा कि यह फर्जी हैं, तब उन्होंने सच्चाई बताई। मोबाइल में पासपोर्ट दिखाया। तब पता चला कि दोनों उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं। वह शनिवार को ही दिल्ली से आगरा ताजमहल देखने आने की बात कर रही थीं। वो यह नहीं बता सकी हैं कि भारत कब आई थीं, उनके परिचित कौन लोग हैं, एक युवती ने दिल्ली के युवक से शादी भी रचा रखी है। उसके पति को गिरफ्तारी की जानकारी भी दी गई है, लेकिन, वह थाने नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत रोड पर खून से सना होटल! युवक की संदिग्ध।

 

 

पुलिस ने मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी, कूटरचना और विदेशियों विषयक अधिनियम की धारा 14 में मुकदमा दर्ज किया गया। युवतियों को रविवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि युवतियों ने आधार कार्ड कहां से बनवाए। सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि ताजगंज स्थित होटल द एंपायर 15 दिन पहले ही खुला है।

यह भी पढ़ें 👉  टांडा चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत – कुख्यात डिवाइडर फिर बना जानलेवा।

 

 

उसमें उज्बेकिस्तान की रहने वाली दिलयारा और मैक्सरारामक्सन ने शनिवार दोपहर 1:45 बजे कमरा लिया था। अपनी आईडी के रूप में आधार कार्ड लगाए थे। पुलिस को जानकारी मिली थी कि विदेशी युवतियां फर्जी आधार कार्ड पर ठहरी हैं। इस पर पुलिस टीम होटल पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *