राज्यपाल ने एसओएस बाल ग्राम के बच्चों से किया आत्मीय संवाद, दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
संस्था के सेवा कार्यों को बताया राष्ट्र निर्माण का उदाहरण, बच्चों से टेक्नोलॉजी और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का किया आह्वान
राजभवन, नैनीताल | राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने रविवार को राजभवन नैनीताल में एसओएस बाल ग्राम, भीमताल के बच्चों से आत्मीय संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को बड़े सपने देखने, कड़ी मेहनत करने और अपने जीवन से समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा बनने का संदेश दिया।
राज्यपाल ने एसओएस बाल ग्राम द्वारा सेवा और समर्पण के साथ किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था सिर्फ एक आश्रय नहीं, बल्कि एक सजीव और स्नेहिल परिवार है, जहां बच्चों को शिक्षा, कौशल और आत्मनिर्भरता का वातावरण मिलता है।
“सच्चा परिवार प्रेम और जिम्मेदारी से बनता है” – राज्यपाल
राज्यपाल ने संस्था के ‘फैमिली लाइक केयर’, ‘किनशिप केयर’ और ‘फॉस्टर केयर’ जैसे मॉडलों को समाज के लिए अनुकरणीय बताया और कहा कि यह संगठन सामाजिक संरक्षण से आगे बढ़कर सच्चे अर्थों में राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहा है।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने बच्चों से कहा कि कभी स्वयं को कमतर न समझें, कठिनाइयाँ ही व्यक्ति को चमकता हुआ हीरा बनाती हैं। उन्होंने बच्चों को टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक क्षेत्रों में कौशल विकसित करने का सुझाव देते हुए उन्हें विकसित भारत के निर्माण में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया।
1984 से अब तक 300 से अधिक बच्चों को मिला जीवन का संबल
राज्यपाल ने संस्था की 1984 से अब तक की यात्रा और 300 से अधिक बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह संस्था न केवल संरक्षण करती है, बल्कि बच्चों के सपनों को पंख देती है।
उन्होंने संस्था के समर्पित कार्यकर्ताओं, माताओं और नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि ऐसे सामाजिक प्रयासों को राज्यपाल द्वारा हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
कार्यक्रम में सहायक निदेशक एसओएस बाल ग्राम आशीष कुमार सिंह, नंदी गोस्वामी, यशोदा सहित संस्था के सभी बच्चे और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


