कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन का अनिश्चितकाल के लिए शुरू हुआ धरना प्रदर्शन।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

कॉर्बेट जिप्सी वैलफेयर एसोसिएशन के लोगो ने अपना अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.जानकारी देते हुए कॉर्बेट जिप्सी वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा ने बताया कि हमारे द्वारा डीएफओ रामनगर को कई बार मौखिक व लिखित रूप से सीतावनी पर्यटन क्षेत्र और टेढ़ा गेट से भण्डारपानी पीडब्ल्यूडी मार्ग में जिप्सी पर्यटन के सम्बन्ध में कई बार अवगत कराया गया है कि इस क्षेत्र में जिप्सी पर्यटन पूर्व की भाँति संचालित किया जाये, लेकिन विभाग के नकारात्मक रवैये के चलते क्षेत्र में जिप्सी पर्यटन पूर्व की भाँति नहीं हो पा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

 

 

 

उन्होंने कहाँ कि पूर्व में टेड़ा से सितावनी ज़ोन पर भृमण पर कोई लिमिट नही थी,पर आज विभाग द्वारा इसको टेड़ा गेट से 50 सुबह की पाली में,और पवलगड़ गेट से 50 जिप्सियां सुबह की और और इतनी ही जिप्सियां शाम की पाली में कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा।

 

 

.उसके साथ ही विभाग ने पर्यटकों को भण्डारपानी क्षेत्र तक भृमण पर भी रोक लगा दी है. जिसके कारण जिप्सी स्वामियों व रामनगर में जिप्सी पर्यटन के आने वाले पर्यटकों को निराशा हो रही है.प्रेम मेहरा ने कहां कि विभाग द्वारा कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है,और जिप्सियों का लिमिटेशन खत्म नही किया जाता तब तक उनका यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *