जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में अमन कमेटी की बैठक शनिवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई।

ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में अमन कमेटी की बैठक शनिवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई।

 

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

बैठक में जिलाधिकारी उदयराज सिंह, ने त्यौहार को सौहार्दपूर्वक व शांतिपूर्ण ढंग से मानने का आह्वान किया। उन्होंने का कि कुर्बानी के लिए पूर्व निर्धारित स्थानों व रास्तों का ही उपयोग किया जाए। कुर्बानी खुले स्थान पर न की जाए, कुर्बानी स्थल को चारों ओर से कवर किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो। उन्होंने कहा कि माहौल को खराब करने वाली किसी भी वीडियो, फोटो एवं सेल्फी को सोशल मीडिया पर अपलोड न किया जाए, ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों तथा उलेमाओं से अपने अपने स्तर से ही युवाओं को जागरूक करने की अपील भी की ताकि सोशल मीडिया पर कोई भी गलत पोस्ट या अफवाह वायरल न हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि कुर्बानी इस प्रकार की जाए कि किसी की भी भावनाएं आहत न हों।

यह भी पढ़ें 👉  "बाप नम्बरी, तो बेटा दस नम्बरी"** SSP NAINITAL के निर्देश में ताबड़तोड़ चैकिंग में गिरफ्तार नशे के तस्कर पुत्र-पिता* *त्यौहारी सीजन रुपयों के लालच ने पहुँचाया सलाखों के पीछे*

 

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि मा. न्यायालय का आदेश है कि कुर्बानी खुले में न की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित स्थानों ईदगाहों आदि में नमाज अदा करें किसी भी प्रकार से सार्वजनिक अव्यवस्था को न होन दें। उन्होंने 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को स्लॉटर हाउस अथवा कुर्बानी स्थल पर न ले जाने की अपील भी की। उन्होने किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने तथा पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचित करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  . राजस्व बढ़ाने के लिए नए स्रोत और डिजिटल निगरानी पर जोर: मुख्यमंत्री धामी

 

 

 

बैठक में मौलाना जाहिद रजा रिज़वी ने कहा कि ईद को पूर्व की भांति ही मनाया जाएगा। उन्होंने ईद के अवसर पर पेयजल आपूर्ति बढ़ाने, बिजली व्यवस्था सही रखने के साथ ही सफाई व्यवस्था को भी दुरस्त रखने की अपील प्रशासन से की ताकि किसी भी प्रकार की गंदगी न हो।

 

 

 

जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि बकरीद के त्योहार के लिए नमाज, कुर्बानी आदि के लिए जो सावधानियां बरती जानी चाहिए उनका प्रशासन पूर्णतः ध्यान रखेगा साथ ही जनप्रतिनिधियों व उलेमाओं से भी सहयोग की अपेक्षा रहेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने ईद-उल-जुहा की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि रजतोत्सव की शुरुआत: पूरे वर्ष होंगे विशेष आयोजन, मुख्यमंत्री के विजन पर मुख्य सचिव की बैठक

 

 

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ रूद्रपुर निहारिका तोमर, एसडीएम मनीष बिष्ट, गौरव पांडे, कौस्तुभ मिश्र, नगर उपायुक्त शिप्रा जोशी, रुद्रपुर से मौलाना जाहिद रजा रिज़वी, अयूब खान, दानिश रजा, किच्छा से लियाकत अली, नासिर खाँ, सितारगंज से सैय्यद आसिफ मियां, मौलाना सलीम रिजवी आदि उपस्थित थे।