लूट के इरादे से ई-रिक्शा चालक ने की युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

लूट के इरादे से ई-रिक्शा चालक ने की युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
ख़बर शेयर करें -

लूट के इरादे से ई-रिक्शा चालक ने की युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रुद्रपुर,। पिछले दिन गंगापुर गोठा के एक खेत में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, जहां मृतक के सिर पर चोट के स्पष्ट निशान मिले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री ने हमसे जो नौ आग्रह किए हैं वह हमारे लिए नौ संकल्पों के समान हैं- राज्यपाल।

 

 

जांच में पाया गया कि मृतक, नीरज पंत, सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था और मानपुर देवलचोड, हल्द्वानी का निवासी था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह पता लगाया कि नीरज शराब के नशे में था और उसने एक ई-रिक्शा में सवारी की, जिसमें एक महिला भी मौजूद थी। बाद में वह एक अन्य ई-रिक्शा में सवार हुआ, जिसका चालक चंदन था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने हर की पैड़ी, हरिद्वार में गंगा दीप महोत्सव में दीप जलाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

 

 

 

शराब के नशे में होने के कारण चंदन ने नीरज को लूटने की कोशिश की। जब नीरज ने इसका विरोध किया, तो चंदन ने उसके सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी और शव को नारायणपुर गोठा के एक खेत में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 150 वाहन चालान, 6 वाहन सीज।

 

 

 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चंदन को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से नीरज का पर्स, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।