पुलिस ने ₹20,000/- के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हुसैन – सवाददाता

जनपद उधमसिंहनगर सितारगंज की तहरीरी सूचना बाबत अज्ञात चोरों द्वारा वादी की मोटरसाइकिल संख्या- UKO6AV 7223 को चोरी कर लेने विषयक के आधार पर कोतवाली सितारगंज उपमसिंहनगर में FIR NO- 244/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभियोग के त्वरित अनावरण हेतु थाना हाजा से टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री बोले - उत्तराखंड के युवाओं की ईमानदारी और लगन ही राज्य की सबसे बड़ी पूंजी।

 

 

 

गठित टीम द्वारा को अभियुक्त सत्यपाल सिंह उर्फ सत्या उर्फ शक्ति पुत्र रामअवध निवासी गिधौर थाना खटीमा उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर अभियुक्त से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी तथा मौके से अभियुक्त सर्वेश कुमार पुत्र रीत राम निवासी ग्राम चनपुरा थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश भागने सफल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास किये गये थे किन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

 

 

अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त सर्वेश कुमार उपरोक्त पर 20000 की ईनाम राशि घोषित की गयी थी । उक्त ईनामी की गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा से टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा लम्बे समय से फरार वांछित ईनामी सर्वेश कुमार पुत्र रीत राम निवासी ग्राम चनपुरा थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष को को गिरफ्तार किया गया। वांछित / ईनामी को माननीय न्यायालय पेश किये जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *