शहर में खुलेआम नशा करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 23 लोगों का चालान।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
शहर में सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर शाम विभिन्न इलाकों में विशेष अभियान चलाकर 23 लोगों का चालान किया। एक युवक को नशे की हालत में कार चलाते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद उसकी कार सीज कर दी गई। इसके अलावा, पुलिस ने दो नाबालिगों को बिना लाइसेंस बाइक चलाते हुए पकड़ा और उनकी बाइक भी जब्त कर ली। हालांकि, दोनों नाबालिगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
खुलेआम शराब और नशा, लोगों से अभद्रता
शहर के कई स्थानों जैसे सोलानी पार्क, गंगनहर किनारे, नगर निगम पुल, बोट क्लब, रोडवेज बस स्टैंड, रुड़की टॉकीज और मलकपुर चुंगी के पास शाम ढलते ही लोग खुलेआम शराब और अन्य नशा करने लगते हैं। नशे की हालत में ये लोग राहगीरों, खासकर महिलाओं और युवतियों से अभद्रता करते पाए गए हैं। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी।
पुलिस का अभियान जारी रहेगा
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर नशे का सेवन करने वालों के खिलाफ इस तरह के अभियान जारी रहेंगे, ताकि शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी इस तरह के अभियान लगातार चलते रहेंगे।