मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार वाहन
ख़बर शेयर करें -

मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रुद्रपुर 11 जुलाई 2023–विकास भवन परिसर से मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह वाहन जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में जाकर योजना का प्रचार-प्रसार करेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के कृषकों से अपील की गयी कि अधिक से अधिक कृषक अपनी फसल का बीमा करायें। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ० अजय कुमार वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में बीमा की प्रीमियम रू0 1958.44 प्रति हैक्टर की दर से है। इस योजना ऋणि एवं अऋणि दोनो कृषकों द्वारा अपनी फसल का बीमा कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, 17 नशीले इंजेक्शनों के साथ तस्कर गिरफ्तार।

 

 

योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत आधार पर ओलावृष्टि, सूखे की स्थिति, भूस्खलन, बादल का फटना एवं आकाशीय बिजली एवं अन्य प्राकृतिक आपदा से हुई फसल क्षति की भरपाई की जा सकती है। क्षति होने पर कृषक बीमा कम्पनी, कृषि विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों को 72 घण्टे के अन्दर सूचित करेगा, इसके पश्चात् बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि कृषि विभाग, राजस्व विभाग की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर फसल क्षति का आकलन करते हुए कृषक को क्षति पूर्ति का भुगतान किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की ऐतिहासिक पहला : पदक विजेताओं के नाम पर लगेंगे 1600 रुद्राक्ष के पेड़।

 

 

 

प्रचार वाहन की रवानगी के मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अजय कुमार वर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी, भावना जोशी, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *