शौचालय के निर्माण हेतु जनहित संस्था ने पालिका के जे०ई संघ किया भौतिक निरीक्षण।

ख़बर शेयर करें -

शौचालय के निर्माण हेतु जनहित संस्था ने पालिका के जे०ई संघ किया भौतिक निरीक्षण।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल – सामाजिक सरोकारों से जुड़ी जनहित संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में संस्था का शिष्टमंडल सोमवार 26/6/23 को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल से दोबारा मिला। इस दौरान शिष्टमंडल ने बार बार आग्रह करने के बाद भी पालिका प्रशासन की ओर से नगर के बी० एम० शाह पार्क के सामने सड़क पर शौचालय का निर्माण न होने के कारण जनता को हो रही परेशानियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा पूछा कि मामले को लेकर पूर्व मे दिये ज्ञापन मे क्या कार्यवाई हुई।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृति के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा उठाए गए कदमों की संतजनों ने की सराहना ।

 

 

शिष्टमंडल के मुताबिक अधिशासी अधिकारी ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियंता को जनहित संस्था के सदस्यों के साथ भौतिक निरीक्षण करने को कहा। इससे पूर्व संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल का संस्था की ओर से स्वागत किया। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने संस्था के गठन के बाद से लेकर अब तक जनहित में किए गए कार्यों की जानकारी भी उनियाल को दी।

यह भी पढ़ें 👉  *तेज तर्रार एसएसपी मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद* *निर्णय से पूर्व जिला प्रशासन–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई—सघन चेकिंग, सत्यापन अभियान, फोर्स व उपकरण तैयार, RPF की तैनाती और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी*

 

 

इस मौके पर संस्था के संरक्षक जगमोहन सिंह बिष्ट, समेत महासचिव अशोक साह, महेश चंद्र आर्या, मनोज कुमार सनवाल, वकीलउद्दीन, मोहित राजपूत तथा जी०के०ए गौरव बब्बी समेत कई सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *