गंगा में युवक की डूबने की दुखद घटना: अभी तक तलाश जारी, परिजनों की चिंता में बढ़त”

ख़बर शेयर करें -

गंगा में युवक की डूबने की दुखद घटना: अभी तक तलाश जारी, परिजनों की चिंता में बढ़त”

 

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  पूछड़ी में उजाड़े गए गरीबों के समर्थन में भीम आर्मी का तहसील पर धरना, ठंड में बेघर परिवारों को बांटे कंबल।

 

ऋषिकेश के शिवपुरी में आज गंगा में नहाने के दौरान मेरठ का युवक तेज बहाव में बह गया। सूचना पर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश की, लेकिन अभी तक कुछ सुराग नहीं लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग का सख्त एक्शन, रामनगर में अवैध खनन व लकड़ी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई।

 

 

जानकारी के अनुसार, अंकुर गोयल(40) पुत्र सुभाषचंद्र निवासी, 504 ब्रह्मपुरी शारदा नगर मेरठ, नौकल सिस्टम कंपनी में प्रोजेक्ट हेड है। वह अपनी कंपनी के 35 लोगों के साथ होटल ग्रैंड शिवा में शुक्रवार से रुके था।