विद्यार्थी परिषद के आशीष ने की रिकार्ड मतों से जीत हासील।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर। छात्र संघ चुनावो में इस बार आशीष मेहरा ने अपनी जीत दर्ज कराते हुए एवीबीपी का परचम लहराने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के योगेश सिंह रावत को सीधे मुकाबले में 755 रिकार्ड मतों से शिकस्त दी। आशीष मेहरा को 1610 मत मिले जबकि योगेश सिंह रावत को महज 855 मतों पर ही सन्तोष करना पड़ा। जबकि छात्र उपाद्यक्ष पद पर प्रदीप चौधरी व छात्रा उपाद्यक्ष पद पर खुशी शर्मा निर्विरोध चुने गए। सचिव पद पर धीरज रावत 1245 मत लाकर विजयी घोषित हुए उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रशांत कुमार को 467 मतों के अंतर से हराया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में शिविर आयोजित, 200 छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित।

 

 

 

धीरज रावत को 1245, प्रशांत कुमार को 778 मत मिले जबकि सुमित को 248 वोटो पर ही सन्तोष करना पड़ा। सांस्कृतिक सचिव पद पर धीरेंद्र पाठक व संयुक्त सचिव पद पर अमन सिंह बिष्ट निर्विरोध चुने गए। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर तुषार जैड़ा ने 1397 मत हासिल करते हुए नरेंद्र सिंह बिष्ट को 576 मतों से मात दी। नरेंद्र को 821 मत ही मिले। विश्व विद्यालय प्रतिनिधि के रूप में पीयूष रावत ने 1387 मत पाकर जीत दर्ज की उन्होंने आदिति बोरा को 573 वोटो से पराजित किया। आदिति को 814 मत ही पर ही रुकना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश पर अवैध शराब पर सख्त शिकंजा, ट्रांसपोर्ट नगर से 11 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

 

 

 

विजयी प्रत्याशियों को कॉलेज के प्रचार्य प्रो. एमसी पांडे ने शपथ दिलाई। चीफ प्रॉक्टर प्रो. जीसी पन्त, पीठासीन अधिकारी डॉ डीएन जोशी, डॉ अनीता जोशी, डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी का आभार जताया। देर सायं तक विजयी प्रत्याशियों को बधाई देने का सिलसिला जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *