दुखद घटना : पति-पत्नी ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या। जानिए क्या था पूरा मामला …

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

भिंड : मध्य प्रदेश के भिंड से एक दुखद घटना सामने आ रही है यहाँ एक पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विशेष बात यह है कि पत्नी ने अपनी ससुराल में फांसी लगा ली, तो पति ने भी अपने ससुराल जाकर फांसी लगा ली। खबर मिलने पर दोनों जगह पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तहकीकात आरम्भ कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

 

 

घटना महावीर नगर की है। प्राप्त खबर के अनुसार, यहां के रहने वाले छोटे लाल कुशवाहा एवं उनकी पत्नी रोशनी कुशवाहा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। फिर पत्नी ने फांसी लगा ली। फिर छोटे लाल कुशवाहा ने भी इटावा रोड स्थित अपने ससुराल जाकर वृक्ष पर फांसी लगा ली। आपको बता दें कि छोटे लाल के ससुराल पक्ष के लोग सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में ही रहते हैं तथा यहीं काम करते हैं। छोटे लाल का शव वृक्ष पर लटका देखकर ससुराल पक्ष के लोग विलाप करने लगे तथा इसकी खबर पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

 

मृतकों के घरवालों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच बच्चे को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर झगड़ा बढ़ता गया तथा दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं, छोटे लाल की मौत की तहकीकात सिटी कोतवाली पुलिस कर रही है। वहीं, जबकि रोशनी की मौत की तहकीकात देहात थाना पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा।

 

 

मामले में सिटी कोतवाली के टीआई शिव सिंह यादव ने बताया कि इटावा रोड पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में एक शख्स ने फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर घरवालों के सुपुर्द कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात् मृतक के परिजनों से बयान लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *