नीवर्तमान सभासद द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरू कि गयी अंडर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता।

ख़बर शेयर करें -

नीवर्तमान सभासद द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरू कि गयी अंडर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

टीम स्किल हंटर्स जो की शहर रामनगर मे कई तरह की प्रतियोगिता कर बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की तरफ अग्रसर कर रही है, टीम के प्रशिक्षक भुवनेश जोशी व प्रेम बोरा द्वारा आज़ कई विद्यालयों और कई संस्थाओ मे अपनी सेवा दी जा रही है, lजिस पर टीम द्वारा पीरुमदारा स्तिथ सेंट जोसफ कांवेंट स्कूल मे आस पास के सभी स्कूलों के बिच अंडर जूनियर 14 वर्ष से निचे व 17 वर्ष तक के बच्चों के बिच बालक व बालिकाओं के कबड्डी मैच की प्रतियोगिता करी गयी, जिसमे अलग अलग स्कूल की 15 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में किस दिन होगी आयोजित देखिये पूरी खबर। 

 

 

 

कार्यकम की शुरुवात नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल, विद्यालय की प्रधानाचार्या व राष्ट्रीय खिलाडी डी सी भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर व रिबन काट कर किया गया।कड़कती धूप मे भी बच्चों का खेल के प्रति उत्साह देखते बनता था।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

 

 

विजेता टीम मे अंडर -17- U.S.R. इंटर कॉलेज .बालक वर्ग मे व बालिका वर्ग मे सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल तथा अंडर -14 (बालक) – स्टेपपिंग स्टोन्स अकादमी .(बालिका ) – सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल प्रथम श्रेणी मे रहे। सभासद द्वारा व अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रेषित की गयी।