काठगोदाम पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
*एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल में *अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने* हेतु सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को *कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान* चलाए जाने हेतु व निर्देशित किया गया है ।
इसी के साथ विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में फिरोज आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम व पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.07.2024 को चैकिंग के दौरान *न्यू चिकन फिश कॉर्नर के पास लोहे की टपरी/खोका दमुवाढुगा* काठगोदाम से *सूरज प्रसाद पुत्र स्वर्गीय दुर्गाराम* निवासी बेदीखात्ता दमुवाढुंगा काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र 35 वर्ष को *54 पव्वे देशी मसालेदार गुलाब मार्का शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया।
उक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या – 84/2024 धारा 60 EX ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पुलिस टीम-*
1- उ.नि. फिरोज आलम, प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम
2- कानि० अशोक रावत
3- कानि० राजन गिरी