पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की नृशंस हत्या, शव के किए 15 टुकड़े।

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की नृशंस हत्या, शव के किए 15 टुकड़े।
ख़बर शेयर करें -

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की नृशंस हत्या, शव के किए 15 टुकड़े।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लंदन से लौटे सौरभ कुमार (29) की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के 15 टुकड़े कर उन्हें एक ड्रम में डालकर सीमेंट और डस्ट से चिनाई कर दी।

हत्याकांड की खौफनाक कहानी

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर मास्टर कॉलोनी में रहने वाले सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में काम करते थे और 2020 से लंदन के एक मॉल में नौकरी कर रहे थे। 24 फरवरी को वे अपनी पत्नी मुस्कान (26) और बेटी पीहू (5) का जन्मदिन मनाने के लिए मेरठ लौटे थे।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार।

चार मार्च की रात मुस्कान ने खाने में नशीली चीज मिलाकर सौरभ को बेहोश कर दिया। इसके बाद अपने प्रेमी साहिल शुक्ला (28) को घर बुलाया और दोनों ने मिलकर चाकू से गोदकर सौरभ की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट और डस्ट से बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी पुलिस ने स्मैक और लालकुआं पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार।

हत्या के बाद प्रेमी संग शिमला घूमने गई पत्नी

हत्या के बाद मुस्कान ने अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़ दिया और प्रेमी साहिल के साथ शिमला घूमने चली गई। मौज-मस्ती के बाद जब वह वापस लौटी, तो उसने अपने पिता प्रमोद कुमार को पूरी वारदात की जानकारी दी। पिता के साथ मुस्कान ब्रह्मपुरी थाने पहुंची और खुद पुलिस को मामले की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा नेताओं के बेटों की साझेदारी में अवैध सड़क निर्माण का खुलासा।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मुस्कान व उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ड्रम में सील किए गए शव के टुकड़ों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस जांच जारी

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि हत्या की साजिश कब और कैसे रची गई। इस हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और लोग इसे ‘निर्ममता की हद’ बता रहे हैं।