वन्यजीव सप्ताह में 1 से 7 तक कॉर्बेट पार्क के तहत होंगे ये कार्यक्रम।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

कॉर्बेट प्रशासन हर वर्ष जनसाधारण में वनों, वन्यजीवों व प्रकृति के संरक्षण के प्रति प्रेम व चेतना जागृत करने के लिए 1 अक्टूबर से 7अक्टूबर तक वन्य जीव सप्ताह का आयोजन करता है.देशभर में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है. इस वन्य जीव सप्ताह में लोगों को वन्य जीवों के प्रति जागरूक कराने का प्रयास किया जाता है.जिसे लेकर हर साल कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य जीव सप्ताह का भव्य तरीके से आयोजन किया जाता है. इसमें जागरूकता रैली, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हस्ताक्षर कार्यक्रम और हर दिन कॉर्बेट पार्क से जुड़ी फिल्मों को दिखाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार हो रही बारिश से गौला पुल पर खतरा, डीएम ने सुरक्षा कार्यों का किया निरीक्षण

 

 

जिसमे स्कूली बच्चे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा वन्यप्राणी सप्ताह वर्ष 2022 पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. जिसमे 01 अक्टूबर 2022 को वन्यप्राणी सप्ताह का शुभारम्भ, जन जागरूकता हेतु साईकिल रैली, वन एवं वन्यजीव संरक्षण हेतु संकल्प बैनर में हस्ताक्षर अभियान तथा स्थानीय स्कूली छात्र छात्राओं का घनगढ़ी इन्टरप्रिटेशन सेण्टर का शैक्षिक भ्रमण व वन्यजीवों पर आधारित फिल्म शो दिखाया जायेगा. दिनांक 02 अक्टूबर 2022 को विभिन्न क्षेत्रों में वेस्ट वैरियर के सहयोग से स्वच्छता अभियान तथा बी- हाईव बायोफैन्सिंग हेतु स्थानीय ई०डी०सी० ग्रामवासियों को मौन पालन संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  अटल भूजल योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्टेट लेवल स्टीयरिंग कमेटी का गठन

 

 

03 अक्टूबर को स्थानीय छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण व वन्यजीवों से सम्बन्धित फिल्म शो कार्यक्रम, स्थानीय ई०डी०सी० ग्रामवासियों को मौन पालन संबंधी प्रशिक्षण तथा वन्यजीव सम्बन्धी चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. 04 अक्टूबर को पक्षी अवलोकन एवं प्रकृति भ्रमण, हाथी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन तथा स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.5 अक्टूबर को स्कूली छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण व वन्यजीवों पर आधारित फिल्म शो दिखाई जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणेश महोत्सव में भाग लेकर भगवान गणेश की पूजा की, प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

 

 

 

6 अक्टूबर को स्कूली छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण व वन्यजीवों पर आधारित फिल्म शो के साथ स्थानीय पत्रकारों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु वन्यजीव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. 07 अक्टूबर को स्कूली छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण व वन्यजीवों पर आधारित फिल्म शो कार्यक्रम के पश्चात समापन समारोह आयोजित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *