उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
करनाल जिले के नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां हाईवे पर अचानक गाड़ी की ब्रेक लगने के कारण कई गाड़ियां और कैंटर की भिड़त हो गई। यह गाडियां चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को साइड किया गया।
दरअसल हाईवे के साइड में माली घास काटने का काम कर रहे थे। उस दौरान एक साइड का रास्ता रोका हुआ था, लेकिन तभी एक गाड़ी की तरफ से वहां ब्रेक लगी जिसके बाद पीछे से आ रहे बाकी वाहनों की भी गाड़ी में टक्कर हो गई। कई वाहन आपस में भिड़े।
इस हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 2 लोगों को चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।


