नशे में उत्पात: दो पुलिसकर्मियों समेत तीन गिरफ्तार, एसपी ने तत्काल किया सस्पेंड।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर वाहनों को रोक रहे थे, राहगीरों से की अभद्रता
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
गोपेश्वर, चमोली जनपद के गोपेश्वर कस्बे में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा करने, राहगीरों से अभद्रता व गाली-गलौज करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें दो आरोपी खुद पुलिसकर्मी हैं, जिन्हें चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
एसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात गोपेश्वर थाना क्षेत्र में स्थित मीट मार्केट के पास कुछ लोगों के नशे में धुत होकर राहगीरों को रोकने और उनसे बदसलूकी करने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों को पकड़ लिया और थाने ले गई।
तीनों आरोपियों की पहचान पुलिस लाइन गोपेश्वर में तैनात आरक्षी प्रवेश, आरक्षी दिनेश और एक स्थानीय निवासी मोहित (निवासी ब्रह्मासैण, गोपेश्वर) के रूप में हुई है। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि तीनों अत्यधिक नशे में थे। उनके खिलाफ BNSS की धारा 126/135/170 के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।
एसपी सर्वेश पंवार ने कहा, “पुलिस एक अनुशासित बल है और इसमें अनुशासनहीनता या गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने साफ किया कि विभागीय कार्यवाही भी आगे की जांच के अनुसार की जाएगी।
इस घटना से विभाग की छवि को धक्का जरूर पहुंचा है, लेकिन एसपी की त्वरित कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अनुशासनहीनता पर कोई ढील नहीं दी जाएगी।

