कालाढुंगी में बैंक ऑफ बड़ौदा का शिविर, तीन लाभार्थियों को मिला बीमा लाभ।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
शिव मंदिर वार्ड नंबर छह कालाढुंगी में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा वित्तीय समावेशन संतृप्तीकरण अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को भारत सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रति जागरूक करना और अधिक से अधिक लोगों को इनसे जोड़ना रहा

कार्यक्रम में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विशाल ने ग्रामीणों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी योजनाओं का लाभ उठाएं उन्होंने लोगों को इन योजनाओं की जानकारी अपने आस-पास के लोगों तक पहुंचाने का भी आग्रह किया
इस दौरान तीन लाभार्थियों को दो दो लाख रुपये की बीमा राशि के चेक भी वितरित किए गए जिससे लोगों में योजनाओं के प्रति विश्वास और जागरूकता का माहौल बना।
शिविर में बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय से वित्तीय समावेशन अधिकारी प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र अधिकारी एलडीएम अमित बाजपेई आरसेटी डायरेक्टर अतुल पांडे नाबार्ड के डीडीएम मुकेश बेलवाल अबीडीओ सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे सभी ने उपस्थित लोगों को योजनाओं की जानकारी दी और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया।
यह शिविर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए आर्थिक सुरक्षा और सरकारी योजनाओं से जुड़ने का प्रभावी माध्यम साबित हुआ।
