धामी सरकार के तीन साल: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने बताया निराशाजनक।

ख़बर शेयर करें -

धामी सरकार के तीन साल: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने बताया निराशाजनक।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर, 23 मार्च 2025: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) ने प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार के तीन साल के कार्यकाल को पूरी तरह असफल और निराशाजनक करार दिया है। पार्टी के प्रधान महासचिव एवं राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि धामी सरकार ने विकास कार्यों के बजाय नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया है और प्रदेश को गहरी आर्थिक-सामाजिक समस्याओं की ओर धकेल दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी पर्व सुरक्षित, सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण—नैनीताल पुलिस का संकल्प: पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी* *कानून से खिलवाड़ नहीं चलेगा—उत्तरायणी पर्व पर नैनीताल पुलिस सख्त*

प्रभात ध्यानी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लोगों को हिंदू-मुस्लिम और पहाड़ी-मैदानी के नाम पर बांटने का कार्य कर रही है ताकि अपनी नाकामियों पर पर्दा डाला जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह विफल रही है, जिसके चलते प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएँ बदहाल हो चुकी हैं। पहाड़ों से लगातार हो रहे पलायन और खाली होते गाँव इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार रोजगार सृजन में असफल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम बना सुशासन का सशक्त मॉडल

‘कॉरपोरेट माफियाओं के हाथ में सरकार का रिमोट’
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि धामी सरकार का रिमोट कंट्रोल पूंजीपति और माफिया चला रहे हैं। ध्यानी ने कहा कि सरकार उन्हीं नीतियों को लागू कर रही है, जिनसे बड़े कॉरपोरेट्स और माफिया को लाभ हो।

यह भी पढ़ें 👉  **कुमाऊँ की नारियों, देवी-देवताओं और लोकसंस्कृति पर आपत्तिजनक बयान से उबाल, पुलिस को सौंपी गई तहरीर, मुकदमा दर्ज।

पार्टी ने सरकार से प्रदेश की जनता के हित में काम करने और नफरत की राजनीति छोड़ने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार अपनी नीतियों में सुधार नहीं करती, तो जनता सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगी।