स्टंटबाजी करने वाले युवक पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, वाहन सीज।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
भीमताल। सड़क पर स्टंटबाजी कर खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना भीमताल पुलिस को एक युवक के सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी करने की शिकायत मिली थी। कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मो. साबिर (20) पुत्र मो. जाकिर, निवासी गोरखपुर, भीमताल को थाने बुलाया और उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटते हुए स्कूटी (UK04AF4693) को सीज कर दिया।
पुलिस ने युवक की काउंसलिंग कर भविष्य में इस तरह के खतरनाक स्टंट न करने की सख्त हिदायत दी।
पुलिस की अपील:
नैनीताल पुलिस ने सभी युवाओं से अपील की है कि वे रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी से बचें। ऐसे खतरनाक कृत्य न केवल खुद की बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकते हैं। यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सुरक्षित रहें।
– मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस










