स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जिला उद्योग मित्र की बैठक आयोजित, विकास भवन भीमताल में सीडीओ अनामिका की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न।
नैनीताल, 28 मई 2025 (सू.वि.)
जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और लंबित समस्याओं के समाधान हेतु बुधवार को विकास भवन, भीमताल के सभागार में जिला उद्योग मित्र की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनामिका ने की।
बैठक में विगत वर्ष के लंबित बिंदुओं पर हुई प्रगति की समीक्षा की गई। सीडीओ ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे 10 दिनों के भीतर लंबित कार्यों की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरे होने चाहिए।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पल्लवी ने पिछली बैठक में रखे गए प्रस्तावों पर हुई कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बजूनियाहल्दू-पतलिया से कोटाबाग के वैकल्पिक मार्ग निर्माण, सूर्या गांव-सातताल मोटर मार्ग निर्माण, ग्राम हरिपुर मोतिया संपर्क मार्ग की मरम्मत, कोटाबाग में विद्युत आपूर्ति की अनियमितता, भीमताल स्थित आणु नाले के दिशा परिवर्तन, डालाकोटी पेंट एंड कैमिकल्स को जीएसटी इनपुट क्रेडिट लाभ और वरदान मिनरल्स की विद्युत भार वृद्धि से संबंधित बिंदुओं की प्रगति से अवगत कराया।
इस दौरान बैठक में उपस्थित उद्योग मित्रों ने भीमताल सिडकुल क्षेत्र में बिजली कटौती, खराब सड़कों, पेयजल आपूर्ति, लोकल सेल के लिए डिस्प्ले एवं सेल यूनिट की स्थापना तथा कूड़ा निस्तारण के लिए वाहन की आवश्यकता जैसे मुद्दे उठाए। सीडीओ ने सभी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
बैठक में उद्योग केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 5 इकाइयों के ब्याज एवं विद्युत उपादान के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। स्वीकृत प्रस्तावों का विवरण निम्नानुसार है:
-
महिला उद्यमियों हेतु विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत ब्याज उपादान: ₹4,72,106
-
विशेष एकीकृत औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2008 (संशोधित 2011) के तहत विद्युत उपादान: ₹9,70,690
-
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति-2015 के तहत ब्याज उपादान: ₹2,03,97,818
-
एमएसएमई नीति-2015 के तहत विद्युत उपादान: ₹1,75,08,220
-
एमएसएमई नीति-2015 के तहत परिवहन उपादान: ₹1,40,00,000
बैठक में हिमालयन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश बिंजोला, सदस्य प्रीति सागर, एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, एआरटीओ बी.के. सिंह, खान अधिकारी अनिल, एलडीएम अमित बाजपेयी, ईई लोनिवि रत्नेश सक्सेना सहित अन्य विभागीय अधिकारी व उद्योगपति उपस्थित रहे।

