वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम होने पर हल्द्वानी शहर में आज यह रहेगा यातायात व्यवस्था / डायवर्जन प्लान:–

ख़बर शेयर करें -

वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम होने पर हल्द्वानी शहर में आज यह रहेगा यातायात व्यवस्था / डायवर्जन प्लान:–

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

दिनांक 26.11.2023 को वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम होने के फलस्वरूप जनता की सुविधा और सुव्यस्थित यातायात के लिए हल्द्वानी शहर में कल यह रहेगा यातायात व्यवस्था / डायवर्जन प्लान:–

समस्त बड़े / छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भार्गवी रावत का जलवा — जीते तीन गोल्ड मेडल, नेशनल के लिए चयनित।

1- बरेली एवं रामपुर रोड़ को जाने वाले समस्त छोटे / बड़े वाहन नारीमन तिराहा से बाया गोला रोड होते हुये प्रस्थान करेंगे। आने वाले वाहन, शीतल होटल / तीन पानी से डायवर्ट होकर गोला पुल से अपने गन्तव्य को जायेगें।

 

 

2- कालाढुंगी रोड को जाने वाले वाहन, कॉलटैक्स से डायवर्ट होकर चम्बल पुल होते हुये वाया कठघरिया होते हुये प्रस्थान करेगें। आने वाले वाहनों का भी रूट यही रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, की इको-फ्रेंडली पर्व मनाने की अपील।

 

 

3- शेष अन्य छोटे वाहन, हाईडिल तिराहा / महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की चौराहे से चम्बल पुल होते हुये अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे। आने वाले वाहन कठरिया / ब्लाक / ऊंचा पुल से डायवर्ट होकर वाया चम्बल पुल होते हेयु आगमन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध सागौन की तस्करी का पर्दाफाश — वन विभाग ने सैंट्रो कार सहित एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज।

 

 

4- लामाचौड़ चौराहे से आने वाले समस्त वाहन हल्द्वानी आने के लिए लामाचौड़ तिराहा से डायवर्ट होकर वाया फतेहपुर मार्ग का प्रयोग करेंगे।

 

 

5- रोडवेज स्टेशन से बरेली रोड / रामपुर रोड की ओर जाने वाली बसें भारद्वाज तिराहे / ताज चौराहा से गोला पुल होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें।