त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए 1580 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए 1580 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण।
ख़बर शेयर करें -

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए 1580 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, जनपद नैनीताल में 31 जुलाई को होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को सुचारु और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज सभागार में दो पालियों में कुल 1580 मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया ‘‘सतर्कता-हमारी साझा जिम्मेदारी’’ थीम पर आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

प्रशिक्षण का उद्देश्य मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी, व्यवस्थित और त्रुटिरहित बनाना रहा। जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने बताया कि जनपद के आठों ब्लॉकों के लिए 316 मतगणना पार्टियाँ गठित की गई हैं, जिनमें प्रत्येक में 5 सदस्य – एक पर्यवेक्षक और चार मतगणना सहायक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने किया सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, बोले—23 खेल अकादमियां बनेंगी प्रदेश की नई पहचान।

प्रशिक्षण में कार्मिकों को मतगणना की विधिवत प्रक्रिया, गोपनीयता बनाए रखने, अवैध मतपत्रों की छंटाई, और परिणामों की घोषणा से जुड़े दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। साथ ही, निर्वाचन आयोग की आर.ओ. हैंडबुक के अध्ययन पर विशेष जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. के सख्त तेवर — कुछ ही घंटों में लूट का खुलासा, दो किशोर गिरफ्तार।

प्रशिक्षण सत्र में प्रभारी मास्टर ट्रेनर एच.बी. चंद, मतपेटी नोडल अधिकारी राजेन्द्र पाण्डे, और सभी संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद रहे।

31 जुलाई को प्रातः 8 बजे से जनपद के सभी ब्लॉकों में मतगणना कार्य प्रारंभ किया जाएगा। प्रशासन ने पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए हैं।