गैस सिलेंडर रिफिलिंग कर उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डालने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

गैस सिलेंडर रिफिलिंग कर उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डालने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक


— बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हल्द्वानी।
हल्द्वानी क्षेत्र में अवैध रूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  विदेशी शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं का विरोध रंग लाया, SDM ने की तालाबंदी।

इस क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन, सीओ सिटी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

पहली कार्रवाई उप निरीक्षक मनोज यादव द्वारा की गई, जिसमें जमशेद पुत्र मजीद निवासी लाइन नंबर 7, बिलाली मस्जिद के पास, अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हुए पकड़ा गया। मौके से 06 गैस सिलेंडर, रिफिलिंग मोटर, वेट मशीन और अन्य उपकरण बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  100 वर्ग गज से कम भूखंडों की रजिस्ट्री और निर्माण कार्यों की जांच शुरू, चार टीमें गठित, हल्द्वानी, रामनगर, भवाली और नैनीताल में चला विशेष अभियान। 

दूसरी कार्रवाई उप निरीक्षक जगवीर सिंह द्वारा की गई, जिसमें आमिर उर्फ शाहरुख पुत्र मोहम्मद रशीद निवासी लाइन नंबर 6, को टेंपो (UK04 TA 9164) में गैस रिफिलिंग करते हुए पकड़ा गया। उसके कब्जे से सिलेंडर, इलेक्ट्रिक कांटा और रिफिलिंग मोटर बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मा0 उच्च न्यायालय ने कहा शांति बहाली में नैनीताल पुलिस की भूमिका सराहनीय* *एसएसपी मीणा सहित पुलिस टीम की प्रशंसा* *एसएसपी नैनीताल को जांच पर्यवेक्षण का जिम्मा*

दोनों मामलों में पूर्ति विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर नियमानुसार कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।