उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उधम सिंह नगर – हल्द्वानी में कुमाऊं ज्वेलर्स के स्वामी के पुत्र पर फायरिंग की घटना के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलभट्टा थाना अंतर्गत बरा ग्राम में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई जबकि एक बदमाश को पुलिस ने गन्ने के खेत से दबोच लिया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद अन्य बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को सितारगंज में प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान बाजपुर क्षेत्र निवासी गुरदीप सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सभी बदमाश नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के अनुसार नेपाल भागने की योजना बना रहे कई बदमाश पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम बरा के एक ढाबे में एकत्रित हुए थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर ढाबे पर मौजूद सभी बदमाश निकट स्थित गन्ने के खेत में छुप गए। बदमाशों की घेराबंदी की सूचना मिलते ही डीआईजी कुमाऊं डॉ नीलेश आनंद भरणे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी सहित उधम सिंह नगर और नैनीताल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने बरा चौकी पर डेरा जमा लिया। जबकि पुलिस टीम ने खेत में छिपे बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी दी। पुलिस की चेतावनी के बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि एक अन्य बदमाश को गन्ने के खेत से पकड़े जाने की सूचना है। पुलिस मुठभेड़ के बाद अन्य बदमाश खेतों के रास्ते बरेली पीलीभीत की तरफ फरार हो गए। घटना में घायल बेरिया दौलत, बाजपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी 26 वर्षीय गुरदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह को पुलिस ने घायल अवस्था में सितारगंज के अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने गुरदीप सिंह को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय स्थित निजी अस्पताल भिजवा दिया।
एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि एसओजी टीम एवं पुलिस टीम द्वारा फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि यूपी उत्तराखंड की सीमा पर ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले सभी संपर्क मार्गों पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।























