
“Udham Singh Nagar Police Continues Stringent Action Against Drug Traffickers: 3 Narcotics Smugglers Arrested with 1.758 kg of Opium by Khatima Police” उधमसिंह नगर पुलिस ने नशे के तस्करों पर कड़ी कार्रवाई जारी। खटीमा पुलिस ने 1.758 किलोग्राम अफीम के साथ 03 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
“Udham Singh Nagar Police Continues Stringent Action Against Drug Traffickers : उधमसिंह नगर पुलिस ने नशे के तस्करों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखी है। खटीमा पुलिस ने 1.758 किलोग्राम अफीम के साथ 03 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, दिनांक 17 जुलाई, 2023 को भी रुद्रपुर पुलिस ने 1.69 किलोग्राम अफीम की पकड़ की थी।
बरामद की गई अफीम की कीमत 14 लाख रुपए है। इस सफल बरामदी के लिए माल बरामद करने वाली पुलिस टीम को 1,000 रुपए का नकद ईनाम और हेरो कानि हरेंद्र सिंग को ‘मैन ऑफ द मंथ’ चुना गया है।
उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान सफल हो रहा है। रुद्रपुर और उधमसिंह नगर जनपद के पुलिस अधीक्षकों ने इस पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में दिनांक 17-07-2023 को दौराने चैकिग व रोकथाम जुर्म के तहत तीनों अभियुक्तों को बिज्टी रोड़ मजगमी तिराहा चौकी मझौला क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना स्थानीय पर FIR NO 307/23 धारा 8/17/60 NDPS.ACT में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारियों के लिए नाम निर्देशानुसार निम्नलिखित हैं:
- धर्मेन्द्र कुमार अवस्थी पुत्र रामबहादुर निवासी सण्डाखास थाना निगोही शाहजहापुर उत्तर प्रदेश
- पंकज शुक्ला पुत्र विनोद कुमार शुक्ला निवासी आंमा वुजुर्ग ढका घनश्याम थाना बण्डा शाहजहापुर (उत्तर प्रदेश)
- हरीश कुमार पुत्र नन्हे लाल निवासी ग्राम भिण्डारा थाना न्यूरिया पीलीभीत (उत्तर प्रदेश)

