एसएसपी नैनीताल के कुशल निर्देशन में नशे पर कड़ा प्रहार — 48 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।
“मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025” में नैनीताल पुलिस की बड़ी सफलता
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों पर जनपद नैनीताल में नशे के कारोबार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है।
मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के अंतर्गत, नशे की चेन तोड़ने और तस्करों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर के पास दो तस्करों को 162.14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 48 लाख रुपये बताई गई है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी अमर चन्द शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मो.सा. UP25CY 0703 स्प्लेंडर बाइक भी कब्जे में ली।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है —
1. तस्लीम खान पुत्र नन्हे खान निवासी ग्राम रोहनिया थाना बहेड़ी, जिला पीलीभीत (उ.प्र.) उम्र 36 वर्ष
2. मो. राशिद खान पुत्र आलम साह निवासी ग्राम परेवा वैश्य थाना जहानाबाद, जिला पीलीभीत (उ.प्र.) उम्र 25 वर्ष
बरामदगी विवरण:
-
अभियुक्त तस्लीम खान से — 89.67 ग्राम अवैध स्मैक
-
अभियुक्त राशिद खान से — 72.47 ग्राम अवैध स्मैक
-
एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP25CY 0703)
अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी पर FIR संख्या 355/2025, धारा 8/21/29/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे स्मैक शीशगढ़, जनपद बरेली (उत्तर प्रदेश) से हल्द्वानी में तस्करी के लिए लाए थे।
गिरफ्तारी टीम:
1️⃣ उ.नि. प्रेम राम विश्वकर्मा — चौकी प्रभारी मंडी
2️⃣ उ.नि. राजेश जोशी — प्रभारी SOG
3️⃣ का. अमर सिंह — कोतवाली हल्द्वानी
4️⃣ का. मो. अजहर — कोतवाली हल्द्वानी
5️⃣ का. संतोष बिष्ट — SOG
6️⃣ का. भूपेन्द्र ज्येष्ठा — SOG
7️⃣ का. अरुण राठौर — SOG
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सराहनीय कार्य करने पर पुलिस टीम को ₹2,500 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।























