उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित, बालिकाओं ने फिर मारी बाज़ी।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित, बालिकाओं ने फिर मारी बाज़ी।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर _ उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर द्वारा आज 19 अप्रैल 2025 को 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए। इस वर्ष भी बालिकाओं का प्रदर्शन बालकों से बेहतर रहा। हाईस्कूल व इंटर दोनों परीक्षाओं में लड़कियों ने मेरिट सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

हाईस्कूल परिणाम:
इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में कुल 1,13,238 छात्र पंजीकृत हुए, जिनमें से 1,09,859 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए और 99,725 छात्र सफल हुए। कुल परिणाम 90.77% रहा, जिसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.23% और बालकों का 88.20% रहा।

यह भी पढ़ें 👉  नंधौर नदी के चैनलाईज़ेशन हेतु संयुक्त निरीक्षण, भूमि कटाव रोकने के लिए बनेगी विस्तृत योजना।

शीर्ष स्थान:
कमल सिंह चौहान (विवेकानंद मंडल, बागेश्वर) और जतिन जोशी (एचजीएसएसवीएम, हल्द्वानी) ने 496/500 अंक (99.20%) प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कनकलता (नई टिहरी) ने 495/500 (99%) अंक पाकर द्वितीय और दिव्यम गोस्वामी (उत्तरकाशी) व दीपा जोशी (उधम सिंह नगर) ने 494/500 (98.80%) अंक पाकर तृतीय स्थान पाया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेमजाल में फंसाकर वाहन चालकों को ब्लैकमेल करने वाला गिरोह गिरफ्तार, कोटद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिजनौर के युवक-युवती पर दर्जनों लोगों को ठगने का आरोप।

इंटरमीडिएट परिणाम:
12वीं कक्षा में 1,08,980 छात्र पंजीकृत हुए, जिनमें 1,06,345 ने परीक्षा दी। कुल परीक्षाफल 83.23% रहा। बालिकाओं ने 86.20% और बालकों ने 80.10% अंक हासिल किए।

शीर्ष स्थान:
अनुष्का राणा (जीआईसी, देहरादून) ने 493/500 (98.60%) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
केशव भट्ट (देहरादून) और कोमल कुमारी (उत्तरकाशी) ने संयुक्त रूप से 489/500 (97.80%) अंक के साथ द्वितीय स्थान और आयुष सिंह रावत (ऋषिकेश) ने 484/500 (96.80%) अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में टोल टैक्स को लेकर स्थानीय टैक्सी मालिकों में आक्रोश, कहा - टोल पास नहीं बना तो जाएंगे हाईकोर्ट।

नवाचार:
इस वर्ष पहली बार बोर्ड ने प्रत्येक स्कूल को एक विशेष पोर्टल प्रदान किया है, जिससे छात्र सीधे अपने स्कूल पोर्टल पर परिणाम देख सकते हैं। इससे पारदर्शिता और डेटा विश्लेषण में भी मदद मिल रही है।

जनपद प्रदर्शन:

  • हाईस्कूल में चंपावत रहा टॉप पर – 96.97%

  • इंटरमीडिएट में पिथौरागढ़ अव्वल – 91.90%

रिजल्ट देखने हेतु वेबसाइट:
www.ubse.uk.gov.in