राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में उत्तराखंड टीम ने जीते नौ पदक।

ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में उत्तराखंड टीम ने जीते नौ पदक।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून।
देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय हॉल में 29 मई से 1 जून तक आयोजित चतुर्थ कैडेट एवं जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 का भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त संस्था इंडिया ताइक्वांडो के तत्वावधान में किया गया, जो कि वर्ल्ड ताइक्वांडो और एशियन ताइक्वांडो एसोसिएशन से संबद्ध है।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव श्रीगांवकर रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति में खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था पर उठे सवाल, पूर्व सभासद के बेटे पर जानलेवा हमला।

उत्तराखंड ताइक्वांडो टीम ने प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर कुल 9 पदक अर्जित किए। कोचिंग की जिम्मेदारी महिला वर्ग में लतिका भंडारी एवं पुरुष वर्ग में भरत सिंह (केआरसी रानीखेत, अल्मोड़ा) ने निभाई।

पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे:

पुरुष वर्ग:

  • अखिलेश सिंह – स्वर्ण पदक

  • शिवांश – रजत पदक

  • अक्षत – रजत पदक

  • दीपेंद, वंश, विजय यादव – कांस्य पदक

महिला वर्ग:

  • प्रतीक्षा – रजत पदक

  • वांतिका, पविका – कांस्य पदक

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम स्थापना दिवस पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा नीब करौरी के दर्शन।

आयोजन समिति की भूमिका:

प्रतियोगिता का सफल आयोजन उत्तराखंड ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, सचिव रवि शंकर सिंह फर्स्वाण, तथा मुख्य आयोजनकर्ता श्री दयाल सिंह के नेतृत्व में हुआ। देहरादून जिले के महासचिव मयंक दीक्षित, अल्मोड़ा से अध्यक्ष कमल कुमार बिष्ट एवं महासचिव प्रदीप कुमार जोशी, हरिद्वार के महासचिव राजेंद्र नौटियाल, उपाध्यक्ष गगन सिंह भंडारी, देहरादून जिला अध्यक्ष सुखदेव सिंह रावत, एवं साई केंद्र काशीपुर के प्रभारी नीरज कुमार की उपस्थिति और योगदान उल्लेखनीय रहा।

धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट, सेवानिवृत्त अपर निदेशक, खेल निदेशालय उत्तराखंड, ने उद्घाटन व समापन समारोह में विशेष सहभागिता निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को चारधाम प्रसाद और ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पाद किए भेंट।

खेल मंत्री का संदेश:

मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि ताइक्वांडो जैसे खेल अनुशासन, आत्मरक्षा और समर्पण जैसे मूल्यों को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों की सफलता को प्रेरणास्रोत बताते हुए आयोजकों की प्रशंसा की और कहा कि उत्तराखंड सरकार खेलों के क्षेत्र में गंभीरता से काम कर रही है।

उन्होंने उत्तराखंड ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह और सचिव रवि शंकर सिंह फर्स्वाण के नेतृत्व की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक अवसर व समर्थन देने का आश्वासन दिया।