उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के द्विवार्षिक महाधिवेशन की तैयारी शुरू,  7 और 8 अक्टूबर को अग्रवाल सभा भवन रामनगर में होगा महाधिवेशन।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पांडेय  * सह संपादक

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के 7–8 अक्टूबर को अग्रवाल सभा भवन में होने वाले होने छठे द्विवार्षिक महाधिवेशन की तैयारियों को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को सम्मेलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई। देवभूमि व्यापार मंडल कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की। आयोजन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन के पहले सत्र खुला सत्र होगा जिसमें देश के जन आंदोलनों ,किसान, मजदूर संगठनों के जानी-मानी हस्तियां खुले सत्र में अपना संबोधन करेंगे, बाकी चार सत्रों में पार्टी राजनीतिक, आर्थिक, वैश्विक प्रस्तावों के साथ साथ द्विवार्षिक कार्यकारिणी का चुनाव कर आगे के 2 साल का रोड मैप तैयार करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की बड़ी सौगात: 188.90 करोड़ की विकास और आपदा राहत योजनाओं को मंजूरी।

 

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उपपा उत्तराखंड की एकमात्र क्षेत्रीय, विश्वसनीय पार्टी है जो उत्तराखंड राज्य के सपनों को साकार करने की क्षमता रखती है। उपपा अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि समाज की संघर्षशील ईमानदार लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 22 वर्षों में दिल्ली की कठपुतली सरकारों ने उत्तराखंड बर्बाद कर दिया है। प्राकृतिक संसाधनों की लूट,भ्रष्टाचार, भर्तियों के घोटाले हो रहे हैं और कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। प्रदेश सरकार जन मुद्दों को लेकर संवेदनहीन है बेरोजगार युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर जबरदस्त ठगी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का एक्शन—सुबह होते ही नैनीताल पुलिस का टॉप-लेवल चेकिंग ऑपरेशन शुरू* *SSP बोले—अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सोशल मीडिया पर 24×7 निगरानी*

 

उपपा नेताओं ने कहा इसके लिए राज्य की क्षेत्रीय राजनीतिक दल भी जिम्मेदार हैं जिन्होंने अपने सत्ता सुख के लिए कॉन्ग्रेस भाजपा की सरकारों में शामिल होकर राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया है जिसका खामियाजा आज पूरा उत्तराखंड भोग रहा है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की स्थापना के 13 वर्षों में उपपा ने अपने संघर्षों के बल पर नई पहचान बनाई है। 7 और 8 अक्टूबर को होने वाला महाधिवेशन पार्टी के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण होगा।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोहों में नियमों का कड़ाई से पालन — ट्रैफिक अनुशासन की शीर्ष प्राथमिकता- पुलिस कप्तान मंजूनाथ,  उल्लंघन पर बड़े डीजे व बड़े व्हील लाइटिंग झालर होंगी जफ़्त, पुलिस अधिकारी सभी बारात घर, DJ व लाइटिंग झालर संचालकों के साथ करें गोष्ठी।

 

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने रामनगर की जनता से सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तन, मन, धन से सहयोग करने की अपील की है है। बैठक में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी, जिला महासचिव लालमणि, नरेश नौड़ियाल, विनोद जोशी, मनमोहन अग्रवाल, किरण आर्य, मोहन सिंह सजवान,एसआर टम्टा, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *