नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के गदरपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्रामीणों ने वोट डालने को लेकर किया बहिष्कार।
रोड नहीं तो वोट नहीं।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के गदरपुर विधानसभा के अंतर्गत प्राथमिक उच्चतर विद्यालय कोपा बसंत के बूथ नंबर 15 पर ग्रामीणों ने वोट डालने को लेकर बहिष्कार किया तहसील प्रशासन मतदाताओं को समझने में लग रहा।
गदरपुर विधानसभा की राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोपा बसंत बूथ नंबर 15 जो की हरिपुरा जलाशय से के अंदर है जहां पर महिला व पुरुष वोटरों की संख्या 831 है आज प्रातः जैसे ही मतदान प्रक्रिया शुरू हुई तो पूरे ग्रामीणों ने मतदान को लेकर बहिष्कार शुरू कर दिया ग्रामीणों के बहिष्कार को देखते हुए चुनाव प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।
ग्रामीण मतदाता रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाने लगे ग्रामीणों ने प्रशासन पर वादा खिलाफी के आरोप लगाते हुए बताया कि जब-जब चुनाव आते हैं शासन में बैठे लोग ग्रामीणों को लुभावने सपने दिखाते हैं और वादे करते हैं जो कभी पूरे नहीं होते हैं ग्रामीणों ने बताया कि जब तक शासन या प्रशासन का कोई अधिकारी या नेता लिखित में सड़क बनाने का आश्वासन नहीं देगा तब तक लोग वोट नहीं देंगे ग्रामीणों के तेवर देख तहसील प्रशासन ग्रामीणों को समझाने कोशिश की परंतु ग्रामीण नहीं माने।