बनभूलपुरा पुलिस का मादक पदार्थ विरोधी अभियान: 10.81 ग्राम स्मैक सहित युवक गिरफ्तार।

बनभूलपुरा पुलिस का मादक पदार्थ विरोधी अभियान: 10.81 ग्राम स्मैक सहित युवक गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

बनभूलपुरा पुलिस का मादक पदार्थ विरोधी अभियान: 10.81 ग्राम स्मैक सहित युवक गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी/नैनीताल, 8 जून 2025।
नैनीताल ज़िले में मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए बनभूलपुरा थाना पुलिस ने 25 वर्षीय युवक जुवैद पुत्र पुत्तन ख़ाँ, निवासी ग़फूर बस्ती (वार्ड 24), को 10.81 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है। गिरफ्तारी शनिवार देर शाम चोरगलिया रेलवे फाटक की ओर प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर, गौला नदी किनारे झोपड़ बस्ती के पास हुई।

यह भी पढ़ें 👉  "नैनीताल में पंचायत चुनाव आरक्षण सूची का अनन्तिम प्रकाशन, रामनगर क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद 'अन्य महिला' के लिए आरक्षित, 15 जून तक आपत्तियाँ आमंत्रित"

सटीक कार्रवाई की रूपरेखा

  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने जिले भर के थानाध्यक्षों व SOG टीमों को मादक पदार्थ विरोधी विशेष अभियान के निर्देश दिए थे।

  • उसी क्रम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम (उनि जगवीर सिंह, कानि मो. यासीन, कानि लक्ष्मण राम और कानि नरेंद्र गिरि) ने मुखबिर सूचना पर घेराबंदी की और आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया।

  • बरामद 10.81 ग्राम स्मैक पर FIR संख्या 153/25 के तहत धारा 8/21 NDPS Act में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नियम तोड़ोगे तो गिरफ्तारी तय – नशे में वाहन चलाने वालों पर काठगोदाम पुलिस की सख्त कार्रवाई।

स्रोत पर भी शिकंजा

पूछताछ में जुवैद ने स्मैक की आपूर्ति “राजा उर्फ़ लंगड़ा” (ग़फूर बस्ती) से होना बताया। पुलिस ने सप्लायर को भी धारा 29 NDPS Act में नामज़द कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ‘रन फॉर योगा’ में मुख्यमंत्री धामी ने लिया हिस्सा, कहा - “योग को जीवनशैली बनाएं”
पुलिस की अपील

बनभूलपुरा थाना पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि मादक पदार्थों की किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। पुलिस का कहना है कि ड्रग्स के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए समुदाय का सहयोग बेहद ज़रूरी है।