नीब करौरी बाबा के दरबार में उमड़ेगा जनसैलाब – जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

नीब करौरी बाबा के दरबार में उमड़ेगा जनसैलाब – जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
ख़बर शेयर करें -

नीब करौरी बाबा के दरबार में उमड़ेगा जनसैलाब – जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल/भवाली, 9 जून 2025।
उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर के 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस मेले की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सोमवार को मंदिर परिसर में अधिकारियों व मंदिर समिति के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित विभागों को 12 जून तक सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

शटल सेवा से ही दर्शन, छोटे रास्ते होंगे बंद

श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस बार हल्द्वानी, भीमताल, नैनीबैंड, भवाली, नैनीताल और गरमपानी से कैंची धाम तक केवल शटल सेवा के माध्यम से ही आवागमन की अनुमति होगी।

  • भवाली से आगे दोपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

  • बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए दो अतिरिक्त शटल मंदिर गेट तक की सुविधा देंगी।

  • सभी शॉर्टकट (छोटे) रास्ते बंद रहेंगे ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही नियंत्रित व सुरक्षित हो।

यह भी पढ़ें 👉  हत्या के मुख्य आरोपी सहित छह अभियुक्त गिरफ्तार, नुकीला हथियार और मृतक की मोटरसाइकिल बरामद।

सड़क पर कोई भंडारा, फूड वैन या ठेले नहीं

डीएम वंदना ने स्पष्ट किया कि इस बार मुख्य सड़कों और मंदिर के आसपास किसी भी प्रकार की निशुल्क सेवा, भंडारा, फूड वैन, ठेला आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

“यदि कोई व्यक्ति सेवा देना चाहता है तो वह स्वयं की भूमि या पार्किंग स्थलों में सेवा दे सकता है, लेकिन इसके लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी,” – जिलाधिकारी।

पार्किंग, शौचालय, जल व सफाई पर विशेष जोर

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी पार्किंग स्थलों पर आवश्यक सुविधाएं जैसे पेयजल, विद्युत, शौचालय, सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

  • कैंचीधाम में और आसपास के क्षेत्रों में नदी किनारे बैरिकेडिंग,

  • नियमित सफाई,

  • मोबाइल टॉयलेट
    लगाने के निर्देश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज घटनाएं: युवक को बंधक बनाकर फिरौती की मांग, कुत्ते के भौंकने पर दंपती पर फायरिंग — तीन आरोपी गिरफ्तार।

निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के आदेश

  • लोनिवि को नैनीबैंड-सेनिटोरियम बाईपास और भीमताल बाईपास की नहर कवरिंग का कार्य समय पर पूर्ण करने को कहा गया।

  • मंदिर के पास बनाए जा रहे पाथवे को तीन दिन में पूरा करने का निर्देश मिला।

  • हर आवश्यक स्थान पर साइनेज लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर, तात्कालिक से दीर्घकालिक प्रबंधन योजनाओं के दिए निर्देश।

वाहनों पर कलर कोडिंग और स्टीकर अनिवार्य

आरटीओ गुरदेव सिंह ने बताया कि

  • हल्द्वानी से करीब 100 वाहन,

  • भीमताल से 40 वाहन,

  • नैनीताल से 50 वाहन
    शटल सेवा में उपयोग होंगे। डीएम ने कलर कोडिंग व किराया निर्धारण के स्पष्ट स्टीकर लगाने के निर्देश दिए।