सड़क हादसा : बस और कार हूई जबरदस्त भिड़ंत दोनो वाहन जले,  चार लोगो की जलकर हूई मौत।

ख़बर शेयर करें -

सड़क हादसा : बस और कार हूई जबरदस्त भिड़ंत दोनो वाहन जले,  चार लोगो की जलकर हूई मौत।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

एक्सप्रेसवे पर बस और कार में टक्कर हुई, जिसके बाद दोनों वाहन जलने लगे। बस सवाय यात्रियों खिड़की से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। वहीं कार सवार चार लोग अंदर भी फंस गए और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। आज सुबह तड़के थाना महावन क्षेत्र के अंतर्गत माइल स्टोन 117 पर अचानक से एक बस और कार में भीषण आग लग गई। बस की सवारियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें 👉  GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला: निवेश दोगुना करने का झांसा देकर 8.10 लाख की ठगी, कंपनी मालिक गिरफ्तार।

 

 

बताया गया है कार सवार अंदर ही फंस गए। कार में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। एसएससी शैलेश कुमार पांडेय के अनुसार आग बुझाने का कार्य अभी जारी है। कार में चार लोगों के शव दिख रहे हैं। पांचवा शव हो सकता है कार के अंदर हो। मगर, अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा रही है।