मसूरी की पहाड़ियों ने ओड़ि सफ़ेद चादर देर शाम भारी ओला पड़ने के कारण मसूरी ने सफेद चादर ओढ़ ली…

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

मसूरी की पहाड़ियों ने ओड़ि सफ़ेद चादर देर शाम भारी ओला पड़ने के कारण मसूरी ने सफेद चादर ओढ़ ली..हालांकि इस वर्ष उत्तराखंड की पहाड़ियों सहित बर्फ नहीं पढ़ने से काफी दिक्कतों का करना पड़ा है तमाम जल स्रोतों में पानी बिल्कुल कम हो गया था जिससे पेयजल का संकट देखने को मिल रहा है लगता आज यहाँ भारी ओलावृष्टि हुई है जिससे जल स्रोतों को पानी मिलेगा यहां की प्रष्टिथी ऐसी है की पीने के पानी इसी प्रकार की बर्फबारी से मिलता है इस वर्ष और आसपास के पहाड़ों मे बर्फ नहीं पड़ी और पानी बरसा..जिससे पर्यटन सीजन अभी शुरू नहीं हुवा और जल संकट अभी से गहराने लगा था ..

यह भी पढ़ें 👉  महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी ने की मुख्यमंत्री से भेंट, ऑपरेशन कालनेमि की प्रशंसा

 

 

 

मगर आज तमाम जल स्रोत चार्ज हो गए हैं इसी प्रकार से ओलावृष्टि से जल श्रोत चार्ज हो गए हैं पानी संकट से लाभ मिलेगा वंही मसूरी घूमने आय पर्यटको के लिए ओला बिरशटी होना कोई वरदान के जैसा हो गया है पूरी मसूरी ने सफ़ेद चादर ओढ़ ली है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *