सड़क हादसा : अयनियंत्रित होकर बाइक गड्ढे में जा गिरी, एक छात्रा की मौत दो घायल।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र के गजनेर मार्ग पर स्थित हथेई मोड़ पर तेज रफ़्तार बाइक अयनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। रहागीरो ने एम्बुलेंस की मदद से गजनेर सीएचसी पहुँचाया जहां से तीनों को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया। जहां रास्ते में छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कानपुर के तात्या टोपे नगर निवासी सौरभ पुत्र हरनाम कटियार ने बताया कि उसकी बहन नेहा का बीएससी फ़ाइनल का पेपर नंदना स्थित कॉलेज में था।

यह भी पढ़ें 👉  **KVR हॉस्पिटल: आयुष्मान योजना में लूट का खेल, मरीजों से वसूली, दवाइयों की हेरा-फेरी और सिस्टम की संदिग्ध चुप्पी**

 

 

बहन की दोस्त कानपुर के गुजैनी निवासी रचना पुत्री शिवनाथ भी साथ में बाइक से पेपर देने नंदना स्थित डिग्री कॉलेज जा रहे थे। तभी घाटमपुर गजनेर मार्ग स्थित हथेई गांव के पास पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डा में जा गिरी हादसे में बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बड़ा GST एक्शन: आभूषण व्यापारी से 3 करोड़ की अघोषित बिक्री का भंडाफोड, होटल, रिसॉर्ट व व्यापारियों से करोड़ों की रिकवरी।

 

 

रहागीरो ने घायलों को सड़क पर पड़ा देखा तो 108 एम्बुलेंस को सूचना देने के साथ घायलों को गजनेर सीएचसी पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया जहां रास्ते में नेहा की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  दबंगई का खेल खत्म — SSP मंजुनाथ ने लिया तत्काल संज्ञान, सभी आरोपी पकड़े गए** पन्नू का लाइसेंसी लाइसेंसी रिवाल्वर जफ़्त लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही** दोहराई हरकत तो लगेगा गुंडा एक्ट और होगी जिला बदरी की कार्यवाही*

 

 

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में नंदना चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार ने बताया की छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *