प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी की गला रेतकर कर दी दर्दनाक हत्या।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

जौनपुर – जफराबाद क्षेत्र के मिसिरपुर गांव के पास प्रयागराज रेलखंड के किनारे गुरुवार को गला रेतकर युवक की हत्या कर दी गई थी। घटना को अंजाम प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर दिया था। थानाध्यक्ष राजाराम दिवेदी ने बताया कि उक्त गांव निवासी कल्पना की शादी उर्दू बाजार में हुई थी। कुछ वर्ष पूर्व उसके पति की मौत हो गई। अपने देवर अजय कुमार से उसने शादी रचाई। अजय कुमार बैंड पार्टी में काम करता है। कल्पना अक्सर अपने मायके में ही रहती है और जौनपुर के एक निजी अस्पताल में काम करती है।

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

 

 

वह आटो से अस्पताल आती-जाती है। इस दौरान उसकी जलालपुर से जौनपुर आटो चलाने वाले संदीप कुमार से नजदीकियां बढ़ गईं। कल्पना अक्सर उसके आटो में बैठकर जौनपुर से घर आती थी। कल्पना का संदीप के साथ प्रेम प्रंसग चलने लगा। संदीप उसके मायके आने-जाने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट, 480 से अधिक दुकानों की हुई सघन चेकिंग।

 

 

इस बात की जानकारी पति अजय कुमार को हुई। अजय कल्पना के साथ मिलकर संदीप के कमाई का पैसा अपने ऊपर खर्च कराने लगा। पैसे के लेन-देन को लेकर संदीप तथा अजय व कल्पना के बीच कहासुनी होने लगी। संदीप अपनी पत्नी को छोड़कर प्रेमिका कल्पना के साथ रहने की जिद करने लगा। यह बात दोनों को नागवार लगने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

 

 

दोनों ने संदीप को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। उसे घर बुलाया और जमकर शराब पिलाई। सो जाने के बाद पशु काटने वाले चाकू से अजय ने संदीप का गर्दन रेत दिया। इस दौरान कल्पना संदीप को छटपटाते समय दबोच कर रखे हुई थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *