खेत में चारा लेने गईं महिला को, गुलदार ने बनाया अपना निवाला, महिला की मौत के बाद उसके घर में मचा कोहराम, क्षेत्र में दहशत का माहौल।

ख़बर शेयर करें -

खेत में चारा लेने आई महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला,  महिला की मौत के बाद उसके घर में मचा कोहराम, क्षेत्र में दहशत का माहौल।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

काशीपुर – उधमसिंह नगर जिले में सीमावर्ती क्षेत्र के गांव से जसपुर स्थित खेत में चारा लेने आई महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया। महिला की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उत्तराखंड बॉर्डर से सटे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के गांव मोहम्मदपुर राजौरी निवासी मुरारी सिंह की 45 वर्षीय पत्नी कमलेश देवी उत्तराखंड में अपने खेत पर घास काटने आयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रांसपोर्ट नगर में जुआ खेलते 4 गिरफ्तार।

 

गुलदार के हमले से महिला की मौके पर ही मौत।

 

इस दौरान महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया, गुलदार का हमला इतना घातक था कि महिला की मौके पर मौत हो गई,  घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। गुलदार के हमले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल पहुंच गया. इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों का कहना था कि गुलदार क्षेत्र में कई घटनाएं कर चुका है। इसके बावजूद वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  इंदौर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भार्गवी रावत ने बाईथले और ट्राईथले दोनों में जीते गोल्ड मेडल।

 

 

उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा मौके पर पहुंचीं।

 

वहीं घटना की सूचना के बाद उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा मौके पर पहुंचीं। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला उत्तराखंड में अपने खेत पर घास काटने आई थी। यहां गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

 

ग्रामीणों की मांग है गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए।

 

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जहां नियमानुसार आगे की कार्रवाी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी मुआवजे का प्रावधान है वो दिया जाएगा। ग्रामीणों की मांग है गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने कहा कि इस सम्बन्ध में वन विभाग से बातचीत की जाएगी और नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी, की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *