ख़बर शेयर करें -

 

द्वाराहाट के एक गांव की महिला को रानीखेत निवासी समुदाय विशेष का युवक गुमराह कर भगा ले गया। उसकी तलाश में महिला के परिजन कोतवाली पहुंचे। शक यकीन में तब बदला, जब आरोपित से महिला के रिश्तेदारों ने मोबाइल पर संपर्क साधा। स्वजनों ने दावा किया कि दूसरे समुदाय का युवक महिला को अपने साथ लेकर घूम रहा है। यह भी बताया कि आरोपित अलग-अलग स्थानों पर मिलने की बात कर रिस्तेदारो को गुमराह कर रहा।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

इधर पूरे घटनाक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में लोगों के मन मे दबा हुआ आक्रोश है। वही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। द्वाराहाट थाना क्षेत्र के एक गांव का ग्रामीण शनिवार शाम रानीखेत निवासी अपने रिश्तेदारों को लेकर कोतवाली पहुंचा। बताया की कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी वायरल की चपेट में आ गई थी। रानीखेत में एक निजी चिकित्सक के यहां वह इलाज करवाने के लिए पहुंची थी। तब उस महिला ने अपने पति को बताया था कि डाक्टर ने उसे 20 दिन बाद बुलाया है। और उसने ईद वाले दिन चिकित्सक से मिलने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

 

भरोसा कर पति ने उसे वाहन में बैठा कर उपचार के लिए भेज दिया। महिला के पति ने आरोप लगाया कि उसी दिन रानीखेत में हेयर ड्रेसर की दुकान चलाने वाला समुदाय विशेष का युवक उसे बरगलाकर भगाकर ले गया। अंदेशा जताया कि काफी पहले महिला की मां का स्वास्थ्य खराब हो गया था। तब उसे भी उसी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। आरोपित का एक स्वजन भी वहीं भर्ती था। तब युवक ने मदद का हवाला दे करीबी बढ़ाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

 

संभवत: महिला का नंबर भी ले लिया था। स्वजनों ने बताया कि तभी से वह संपर्क में रहा और उसकी मजबूरी का लाभ उठाता रहा। मामला तब खुला जब महिला के मोबाइल में नाई के साथ उसकी सेल्फी पकड़ी गई। 40 वर्षीय महिला के तीन बच्चे भी हैं। कोतवाल हेम चंद्र पंत महिला के स्वजनों से पूछताछ में जुटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *