सड़क दुर्घटना में भाजपा नेत्री की मौत, मौत की खबर से कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।

ख़बर शेयर करें -

सड़क दुर्घटना में भाजपा नेत्री की मौत, मौत की खबर से कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। बीती रात अपने घर जा रही भाजपा नेत्री को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसे रामनगर चिकित्सालय से हायर सेंटर रेफर कर दिया। काशीपुर के निजी चिकित्सालय में उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि ग्राम ढिकुली निवासी नंदी रावत उम्र 48 साल पत्नी गोविंद सिंह रावत बीजीपी में ग्रामीण मंडल महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष थी। बीती शाम टैंपू से अपने घर जा रही थी। नंदी जब ढिकुली में सड़क पर टैंपू से उतरकर अपने घर की ओर चली तो दूसरी तरफ से अज्ञात बाइक सवार ने नंदी को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी–अनुराग ठाकुर की शिष्टाचार भेंट।

 

 

खून से लथपथ नंदी रावत को तुरंत रामनगर चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। काशीपुर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई काशीपुर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नंदी की मौत की खबर से कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार”: उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री धामी की जनसेवा पहल।

 

 

स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष भागीरथ लाल चौधरी, जगमोहन बिष्ट, राकेश नैनवाल, पूरन नैनवाल, नीमा मठपाल ने मृतक आत्मा की शांति की प्रार्थना ईश्वर से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *