पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्रैक डाउन के अंतर्गत थाना कुंडा क्षेत्र से 44 लीटर कच्ची शराब व कसीदगी के उपकरण बरामद।

ख़बर शेयर करें -

पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्रैक डाउन के अंतर्गत थाना कुंडा क्षेत्र से 44 लीटर कच्ची शराब व कसीदगी के उपकरण बरामद।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब की रोकथाम एंव धरपकड़ हेतू चलाए जा रहे अभियान के अर्न्तगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा दिनांक 12/10/2023 को अभियुक्त बन्टी पुत्र जबर सिह निवासी गढीनेगी थाना कुण्डा उधम सिंह नगर के कब्जे से कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए कच्ची शराब के कसीदगी के उपकरण तथा 44 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय युवा दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने महिला व युवक मंगल दलों को किया सम्मानित।

 

 

 

अभि0गण के विरूद्ध थाना हाजा पर FIR NO 240/23 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

 

यह भी पढ़ें 👉  स्वामी विवेकानन्द का संदेश “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है-मुख्यमंत्री।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त*
👉 बन्टी पुत्र जबर सिह निवासी गढीनेगी थाना कुण्डा उधम सिंह नगर

*बरामद माल*
1- कच्ची शराब के कसीदगी के उफकरण तथा 44 लीटर कच्ची शराब

यह भी पढ़ें 👉  चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डॉ. जफर सैफी सम्मानित

*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*