आगजनी: दुकान की चमकीली रात बनी भयंकर, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की शुरू”

ख़बर शेयर करें -

आगजनी: दुकान की चमकीली रात बनी भयंकर, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की शुरू”

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के भद्र रोड पर स्थित मिश्रा टेंट हाउस में शुक्रवार रात्रि को आग लग गई। घटना के समय करीब 11:00 बजे आग की ब्लास्ट की खबर मिली और उसके बाद लोग अधिक संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  दबंगई का खेल खत्म — SSP मंजुनाथ ने लिया तत्काल संज्ञान, सभी आरोपी पकड़े गए** पन्नू का लाइसेंसी लाइसेंसी रिवाल्वर जफ़्त लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही** दोहराई हरकत तो लगेगा गुंडा एक्ट और होगी जिला बदरी की कार्यवाही*

 

 

धुआं उठते देख आसपास के लोग तत्परता के साथ मौके पर पहुंचे। आग की ब्लास्ट के बाद, दुकान के मालिक को सूचना दी गई, जिसके बाद आनन फानन में दुकान मालिक मौके पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक* *एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*

 

 

पुलिस तत्काल कार्रवाई में जुट गई और आग को नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत है। आगंतुकों की सुरक्षा के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। इस घटना के पीछे आग की वजह और नुकसान की आकस्मिक जांच की जा रही है